करोड़पति बनना है तो करें सफेद चंदन की खेती, इन बातों का रखें ध्यान

17 Aug 2024

Credit: Pinterest

आपने भले ही चंदन के पेड़ देखे न हों लेकिन चंदन के गुणों के बारे में जरूर सुना होगा. 

Credit: Pinterest

आज के समय में सफेद चंदन काफी डिमांड में है, इसके साथ ही ये काफी महंगा भी होता है.

Credit: Pinterest

लाल चंदन के मुकाबले सफेद चंदन के पौधे को काफी देखभाल की जरूरत होती है. 

Credit: Pinterest

चंदन के पौधों को बड़े होने के लिए कम पानी की जरुरत होती है, इसे आप बंजर धरती पर भी उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

सफेद चंदन को बड़े होने के लिए सहायक पेड़ की जरूरत होती है, ये पेड़ 20-25 साल में तैयार हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

चंदन की खेती के समय सहायक पौधे के तौर पर अरहर को लगा सकते हैं. अरहर लगाने से चंदन के पेड़ों का विकास तेजी से होता है.

Credit: Pinterest

सफेद चंदन का पौधा लगाने के लिए दो पौधों के बीच 10 फीट की दूरी जरूर रखें.  

Credit: Pinterest

चंदन के पौधे को किसी भी महीने में लगा सकते हैं, इसके लिए किसी खास मौसम की जरूरत नहीं होती.

Credit: Pinterest

एक चंदन के पेड़ की कीमत करीब 30 से 35 हजार के करीब होती है.

Credit: Pinterest