पेड़-पौधे वातावरण को सुरक्षित रखने के साथ पॉजिटिविटी लाते हैं.
कोई पौधा हमे फल देता है तो किसी पौधे से सब्जी मिलती है.
कई पौधे ऐसे भी होते हैं, जो हमारे लिए दवा की तरह काम करते हैं.
हालांकि, सभी प्लांट्स हमें फायदा ही पहुंचाएं, ये जरूरी नहीं है. कई ऐसे पौधे भी होते हैं, जो जहरीले और जानलेवा होते हैं.
खूबसूरत दिखने वाला व्हाइट स्नेकरूट पौधा बेहद जहरीला माना जाता है.
इस पौधे में छोटे-छोटे सफेद फूल होते हैं. इसके किसी भी तरह के सेवन से इंसान के शरीर में जहर फैल जाता है.
ओलिएंडर प्लांट को कनेर के नाम से जाना जाता है.
इस पौधे में जानलेवा कार्डियेक ग्लायकोसाइड्स पाया जाता है, जिसके सेवन से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन के साथ कोमा में जाने का खतरा रहता है.
रोजरी पी पौधा ज्यादातर जंगल में पाया जाता है. बेहद खूबसूरत दिखने वाले इस पौधे के फल और पत्तियों का सेवन जानलेवा माना जाता है.
टैक्सस बैक्कटा नाम का यह पेड़ यूरोप, अफ्रीका और एशिया जैसे सभी क्षेत्र में पाया जाता है.
इस पर लाल रंग का बेहद खूबसूरत फल लगता है. यह पौधा देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक है.