गाय-भैंस का दूध निकालने से पहले उनके बच्चे (बछड़े या बछिया) को दूध पीने का मौका दिया जाता है.
गाय-भैंस का दूध एंटीबॉडी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, यह उनके बच्चे की इम्युनिटी को मजबूत करता है.
इससे गाय-भैंस के बच्चे लंबे समय तक बीमारियों से बचे रहते हैं.
दूध निकालने से पहले बछड़े या बछिया को स्तनपान करने देने से दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ता है.
अगर गाय-भैंस को सही तरह से चारा न दिया जा रहा हो और वह शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती हैं.
साथ ही इससे गाय-भैंस में मास्टिटिस नाम के संक्रमण होने का खतरा कम होता है.
मास्टिटिस संक्रमण गाय-भैंस के लिए बेहद दर्दनाक हो सकता है. इसमें दुधारू पशुओं के थन में सूजन हो जाती है.
इस बीमारी के चलते गाय-भैंस दूध देना कम कर देती हैं.