पीले पड़ रहे हैं घर में लगे पौधों के पत्ते? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार

27 Jan 2024

घर में हरे-भरे पेड़-पौधे देखने में सुंदर और मन की शांति देते हैं.

लेकिन अगर ये पत्ते पीले पड़ने लगें तो देखने में खराब लगते हैं. हमारी गलतियों के चलते ही पौधे के पत्ते पीले पड़ रहे होते हैं.

आज हम आपको वो कारण बता रहे हैं जिनके चलते आपके पौधे के पत्ते पीले पड़ रहे हैं 

पत्तों के पीले पड़ने का एक कारण ये हो सकता है कि आप पौधों में गलत समय पर और जरुरत से ज्यादा पानी दे रहे हैं. जरूरत से ज्यादा पानी पौधे को नुकसान पहुंचाता है. 

वहीं, कई बार हम पौधों को ऐसी जगह रख देते हैं जहां सीधी धूप नहीं आती है. इससे भी पौधे पीले पड़ने लगते हैं. 

वहीं, अगर आपकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है या पोष्क तत्व ज्यादा मात्रा में हैं तो पत्ते पीले पड़ सकते हैं. 

वहीं, कई बार हम पौधा एक गमले से निकालकर दूसरे में लगा रहे होते हैं. इस दौरान की गई कोई भी गलती पौधे को खराब कर सकती है.