09 Feb 2024
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. ज्यादातर घरों में आपको तुलसी का पौधा नजर आ जाएगा.
हरा-भार तुलसी का पौधा देखने में सुंदर लगता है, लेकिन कई बार तुलसी के पत्ते काले पड़ने लगते हैं.
आइए जानते हैं क्यों काले पड़ते हैं तुलसी के पत्ते और कैसे करें इस पौधे की देखभाल.
दरअसल, अगर आप तुलसी के पौधे का सही तरीके से ख्याल नहीं रखेंगे तो इसके पत्ते काले होने लगते हैं.
शुरुआत में आपको पौधे में केवल कुछ पत्ते काले होते हुए नजर आते हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपका तुलसी का पौधी पूरी तरह से काला पड़ जाता है.
तुलसी के पत्तों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक पौधों में कीड़े लगना.
यह कीड़े मिट्टी के अंदर होते हैं इसलिए आपको नजर भी नहीं आते हैं.
इसलिए अगर आपको पत्तों में ऐसा बदलाव नजर आए तो होममेड कीटनाशक दवाई बनाकर पौधे में डालें.
इससे कीड़े मर जाएंगे और आपका पौधा फिर से हरा-भरा हो जाएगा.
वहीं, अगर तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी डाला जाए तब भी इसके पत्ते काले पड़ जाते हैं.
ज्यादा पानी देने की वजह से मिट्टी में जड़े गीले रहने की वजह से सड़ने लगती है. फिर, धीरे-धीरे पौधा पीला होने लगता है, फिर इसके पत्ते समय के साथ काले होने लगते हैं.
इसलिए मिट्टी में नमी खत्म होने के बाद ही आपको तुलसी के पौधे में पानी डालना चाहिए.