क्या आपके घर में लगा मनी प्लांट भी सूख जाता है? यहां जानें वजह

11  July, 2023

By: Aajtak.in

कई बार देखभाल करने के बावजूद भी मनी प्लांट सूख जाता है.

यहां हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से मनी प्लांट सूख जाता है.

अगर आपने मनी प्लांट ऐसी जगह रखा है. जहां से सीधी धूप मनी प्लांट पर आ रही है तो भी वह सूख सकता है. 

अगर आप रोजाना मनी प्लांट में पानी डालते हैं तो यह भी मनी प्लांट सूखने का कारण हो सकता हैं.

बता दें कि मनी प्लांट को कम या बहुत अधिक पानी देने से वह सूख सकता है.

ऐसे में आप आप सप्ताह में दो से तीन बार ही मनी प्लांट में थोड़ा पानी डालें.

मनी प्लांट को अधिक गर्मी या अधिक ठंड वाली जगह पर रखने से भी वह सूख सकता हैं.

ऐसे में आप मनी प्लांट को हमेशा सामान्य तापमान वाली जगह पर ही रखें.