ठंड में बढ़ जाता है पशुओं के बीमार होने का खतरा, इन बातों का रखें ध्यान

13 Jan 2024

ठंड का मौसम अक्सर पशुओं के लिए थोड़ा कष्टदायक होता है. पशुपालकों को अपने पशुओं में होने वाले बीमारी की चिंता सताने लगती है.

ठंड के मौसम में पशुओं के बीमार होने का ज्यादा खतरा होता है. ऐसे में उनकी सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं ठंड के मौसम में कैसे रखें पशुओं का ध्यान.

डॉक्टर की सलाह पर पशु को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाएं साथ ही थैनेला रोग से बचाने के लिए सलाह लें.

पशुओं को साफ और ताजा पानी पिलाएं, ठंडा पानी ना दें. बिछावन को भी समय-समय पर बदलते रहें.

पशुओं को अफरा होने पर 500 ग्राम सरसों के तेल में 50 ग्राम तारपीन का तेल मिलाकर दें.

 प्रतिदिन 50 से 60 ग्राम मिनरल मिक्सचर खिलाएं. इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.

बाड़े में दवाई का छिड़काव करें. गर्भवती और बीमार पशु को टहलाने जरूर ले जाएं, स्वस्थ हो तो उसको दौड़ाएं जरूर. 

ठंड से बचाने के लिए पशु को धुंआ देने की कोशिश ना करें. पशु के शरीर से बोरी बांध दें.