बेहद खतरनाक है ये पेड़, छूते ही पड़ जाते हैं छाले, फल खा लिया तो....

28 June 2023

By: Aajtak.in

मैंशीनील की गिनती दुनिया के बेहद जहरीले पेड़ों में होती है.

यह पेड़ कैरेबियन सागर तटों पर पाया जाता है.

 इस पेड़ का फल खाने से जान भी जा सकती है.

यह फल छोटे से सेब के आकार का होता है.

ये इतना जहरीला है कि अगर किसी इंसान की आंखों में पहुंच जाए तो वो अंधा तक हो सकता है.

इसी कारण लोगों को इस पेड़ के संपर्क में आने से रोकने और इसके फलों को खाने से रोकने के लिए पेड़ों के आस-पास बोर्ड भी लगाए गए हैं.

मैंशीनील के पेड़ की ऊंचाई लगभग 50 फीट तक होती है. इसकी पत्तियां चमकदार और आकार में अंडाकार होती हैं. 

यह पेड़ कैरिबियाई सागर के तटों पर पाया जाता है और मिट्टी के कटाव को रोकने में सहायक होता है.