दुनिया की सबसे ऊंची गाय के कैप्शन के साथ एक गाय की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं.
पश्चिमी आस्ट्रेलिया की रहने वाली इस गाय वीडियो और तस्वीरें देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं.
इस गाय को बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन जितना लंबा बताया जा रहा है जिनकी लंबाई 6'6 फीट है.
बता दें गिनीज बुक में दुनिया की सबसे ऊंची गाय के तौर पर ब्लॉसम का नाम दर्ज था.
इस गाय की हाइट 6 फीट 4 इंच थी. साल 2015 में इस गाय की मौत हो गई थी.
ब्लॉसम अमेरिका के इलिनॉयस राज्य में रहती थी.
इसके आगे अन्य सभी गायें बौनी नजर आती थीं.