ब्राजील में एक गाय इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस गाय की कीमत दुनिया की अन्य नस्ल की गायों से कहीं ज्यादा है.
नेल्लोर नस्ल की गाय वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस ब्राजील के अरंडू में एक नीलामी में इस गाय का एक तिहाई हिस्सा 6.99 मिलियन रियल (11 करोड़ रुपये) में बेचा गया.
ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो इसकी कुल कीमत 4.3 मिलियन डॉलर (करीब 35 करोड़ रुपये) होती है.
दरअसल, इस नस्ल के गाय में चमकदार सफेद फर, ढीली त्वचा और कंधों के ऊपर बड़े बल्बनुमा कूबड़ होते हैं.
नेलोर नस्ल की गाय अधिक तापमान में भी आसानी से एडजस्ट कर लेती हैं, जिसमें उनके सफेद फर एक बड़ी भूमिका निभाते हैं.
नेलोर प्रजाति की गाय कई परजीवी संक्रमणों का भी विरोध कर सकती हैं.
इतना ही नहीं उनकी कठोर त्वचा की वजह से खून-चूसने वाले कीड़े भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते.
इस नेलोर ब्रीड गाय का भारत से भी कनेक्शन है. इसका नाम आंध्र प्रदेश के जिले नेल्लोर के ऊपर पड़ा है.
इस जगह से ही इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. इसके बाद ये दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैल गई.