सावधान! बिजली का झटका देता है ये पौधा, दूर ही रहें तो बेहतर

12 Sept 2023

By:  aajtak

दुनिया में कई तरह के पौधे होते हैं. इनमें से कुछ पौधे बेहद फायदेमंद होते हैं. वहीं, कुछ इंसानों की सेहत के लिए हानिकारक भी होते हैं.

 हम आपको एक ऐसे पौधे जिम्पी (gympie) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे इंसान जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है. ये पौधा इंसान को मरने के लिए मजबूर कर देता है. 

अगर इसकी एक पत्तियों को इंसान गलती से छू लेता है तो बिजली के झटके सा अहसास होता है.

अगर इसकी पत्तियों को इंसान गलती से छू लेता है तो बिजली के झटके का अहसास होता है.

ये पौधा ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके अलावा इंडोनेशिया के रेनफॉरेस्ट में भी ये पौधा मिल चुका है.

 अगर ये इंसान की बॉडी से टच भी हो जाते हैं तो अगले बीस से तीस मिनट तक उसे बेहद दर्द का सामना करना पड़ता है.