पशुपालकों के लिए बेस्ट हैं ये सबसे छोटी भारतीय गाय, जान लें ऑप्शन्स

17 Feb 2025

पशुपालन के लिए सही गाय की नस्ल का चयन करना बेहद जरूरी है, ताकि इस पेशे में सफलता मिल सके.

Credit: Pinterest

आज हम आपको भारत की दो सबसे छोटी गाय की नस्ल के बारे में बताएंगे जिसकी हाइट लगभग 3 फिट है.

Credit: Pinterest

पहली है वेचुर गाय, यह दुनिया की सबसे छोटी गाय की नस्ल है. वेचुर गाय कम खाकर भी बढ़िया दूध देती है. यह भारत के केरल में पाई जाने वाली एक छोटी गाय की नस्ल है.

Credit: Pinterest

 यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले दूध और मजबूत प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है.

Credit: Pinterest

वेचुर गाय 90 सेंटीमीटर की होती है. इनका वजन 130 किलोग्राम होता है. 

Credit: Pinterest

इस गाय के दूध में A2 बीटा-कैसिन अच्छी मात्रा में होता है, जिससे ये पचाने में आसान और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

दूसरी पुंगनूर गाय, यह गाय 1 से 3 फिट की होती है. पुङ्गनूर गाय आंध्र प्रदेश में पाई जाने वाली एक छोटी गाय की नस्ल है.

Credit: Pinterest

यह अपने मजबूत शरीर और पौष्टिक दूध के लिए फेमस है. इसके दूध में अधिक फैट कंटेंट होता है, जो घी और मक्खन बनाने के लिए उत्तम माना जाता है.

Credit: Pinterest

पुङ्गनूर गाय की मेंटिनेंस काफी आसान हैं. यह कम संसाधनों में भी हेल्दी रह सकती है. 

Credit: Pinterest

यह एक समान्य देसी गाय की तरह 1 से 3 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. 

Credit: Pinterest