दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है.
दुनिया का सबसे ऊंचा जीवित पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में है.
इस पेड़ का नाम हाइपरियन है. यह कोस्ट रेडवुड प्रजाति का पेड़ है.
कोस्ट रेडवुड (सीकोइया सेम्पर्विरेंस) का पेड़ 115.92 मीटर (380 फीट) लंबा है.
इस पेड़ की उम्र लगभग 600 से 800 साल के बीच बताई जाती है.
2006 में इस पेड़ को एक जोड़े ने खोजा था.
सबसे लंबे पेड़ के तौर पर इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.
इस पेड़ पर बढ़ते जोखिम को देखते हुए कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल पार्क ने पिछले साल से इसके पास जाने की पाबंदी लगा दी है.
अगर इस पेड़ के पास कोई आते-जाते पकड़ा जाता है तो..उसे छह महीने तक की जेल और 5,000 डॉलर (करीब चार लाख रुपये) का जुर्माना हो सकता