प्लास्टिक की बाल्टी में मशरूम उगाकर भी कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा, ये है तरीका

05 Nov 2024

Credit: Pinterest

आजकल लोग होम गार्डेनिंग या टैरेस फार्मिंग करने में रुचि रखते हैं.

घर में सब्जियां और फल उगाने से पैसों की बचत होगी, इसके साथ ही आपको ताजी एवं पौष्टिक सब्जियां खाने को मिलेंगी.

बिहार मशरूम उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है.

तो आज हम आपको घर पर प्लास्टिक की बाल्टी में मशरूम उगाने का तरीका बताएंगे.

मशरूम की खेती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे हर मौसम में किया जा सकता है.

इसके लिए विशेष प्रकार की जलवायु या मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती.

सबसे पहले एक बड़े आकार की प्लास्टिक की बाल्टी खरीद लें. 

अब प्लास्टिक की बाल्टी में पांच किलो गर्म पानी से उपचारित भूसा रखकर उसमें मशरूम बीज छिड़क दें.

इस तरीके से एक बार में एक बाल्टी से पांच से सात किलो मशरूम उत्पादित हो जाता है. 

जब मशरूम तैयार हो जाए तो उसे तोड़कर बाल्टी में भूसा दोबारा भर सकते हैं.