सिर्फ 3000 रुपये से शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का बिजनेस! जानिए तरीका

21 Nov 2024

Credit: Pinterest

भारत के किसान खेती-किसानी के अलावा पशुपालन का भी बिजनेस करते हैं.

अगर आप भी पशु पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको बजट में मुर्गी पालन का तरीका बताएंगे.

इसके लिए आपको बाजार से 100 चूजे खरीदने होंगे. एक चूजे की कीमत 30 से 35 रुपये होती है, इस तरह 100 चूजे 3500 रुपये में आ जाएंगे.

1 मुर्गी तैयार करने में 2 किलो अनाज की खपत होती है. मुर्गी पीली मकई, चावल के कण और टूटे गेहूं खाती है.

इस तरह अगर 100 मुर्गी हैं तो 200 किलो दाने चाहिए, जिसके लिए आपका खर्च 6 से 8 हजार रुपये आएगा.

मुर्गी की दवाओं में करीब 2000 का खर्च आएगा. इसके अलावा 2 हजार किसी एक्स्ट्रा खर्च के लिए रख दें.  मुर्गियों को तैयार करने में करीब 12 से 15000 का खर्च आएगा.

ये सारी मुर्गियां 3 से 4 महीने में तैयार हो जाएंगी. इस बीच कुछ मुर्गियां मर भी सकती हैं. एक मुर्गी का वजन करीब 1 किलो से ज्यादा ही होगा. इस तरह आप 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 40 से 50 हजार कमा सकते हैं.