भारत के 3 सबसे महंगे भैंसे,  15 करोड़ रुपये तक कीमत

19  July, 2023

By: Aajtak.in

देश में पिछले कुछ सालों से भैंसा पालन का चलन बढ़ा है.

पशुपालक अच्छी नस्ल का भैंसा पालकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

आज हम आपको उन भैंसों के बारे में बताने जा रहे हैं.

युवराज भैंसा हरियाणा का है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है. इसका कुल वजन 1500 किलो तक है.

घोलू-2 भैंसा 10 करोड़ का है. इसका वजन 16 क्विंटल है. यह भैंसा भी हरियाणा का है.

शूरवीर भैंसे की कीमत 15 करोड़ के आस-पास तक आंकी जा रही है. शूरवीर युवराज भैंसे का ही भाई है.