01 Jan 2025
Credit: Pinterest
सर्दियों के मौसम में काफी खूबसूरत फूल खिलते हैं.
अगर आप भी अपनी छतों को सजाना चाहते हैं तो जीनिया का पौधा लगा सकते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं घर के गमले में जीनिया का पौधा लगाने का तरीका.
मिट्टी को सही से साफ कर उसमें जैविक खाद मिलाकर गमले में डाल दें.
अब जीनिया के बीजों को करीब 1 इंच तक मिट्टी में दबाना है.
बीज लगाने के बाद मिट्टी के ऊपर से पानी छिड़के और गमले को धूप में रख दें.
बीज लगाने के 7 से 10 दिनों के बाद उसमें पौधे निकलने शुरू हो जाएंगे.
जीनिया के पौधे में सिर्फ जड़ों में पानी देना होता है, ध्यान रखें कि उसके पत्तों पर पानी न डालें, नहीं तो ये गल सकते हैं.
इसके साथ ही इसकी मिट्टी कभी भी सूखने न दें, हल्की नमी बनाए रखें.