PTI01 23 2025 000454BITG 1739973621738

अयोध्या में किस शैली में बना है राम मंदिर? जानें इसकी खासियत

AT SVG latest 1

19 February 2025

PTI01 23 2025 000455AITG 1739973677633

अयोध्या में रामलला का मंदिर एक खास शैली में बनाया गया है. इसका नाम है नागर शैली. जानतें हैं क्या है इसकी खासियत?

Credit: PTI

PTI02 01 2025 000606BITG 1739973701555

देश में मंदिर बनाने की तीन शैलियां प्रमुख थीं, इसमें नागर, द्रविड़ और वेसर शामिल हैं.

Credit: PTI

Screenshot 2025 02 19 183806ITG 1739973828441

प्राचीन भारत में मंदिर निर्माण की खास 3 शैलियों में से एक नागर स्थापत्य में मंदिर काफी खुला हुआ होता है.मुख्य भवन चबूतरे पर बना होता है. 

Screenshot 2025 02 19 183858ITG 1739973832861

नागर शैली में मंदिर बनाते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है. जैसे इसमें मुख्य इमारत ऊंची जगह पर बनी होती है, जैसे कोई चबूतरानुमा स्थान.

PTI02 07 2025 000328BITG 1739973822182

इसी चबूतरानुमा स्थान पर ही गर्भगृह होता है, जहां मंदिर के मुख्य देवी या देवता की पूजा होती है.

Credit: PTI

PTI02 01 2025 000607BITG 1739973748618

नागर वास्तु अपने में काफी विस्तृत शैली है. इसके तहत पांच तरीकों से मंदिर बनाया जा सकता है.

Credit: PTI

PTI02 07 2025 000327AITG 1739973787555

नागर स्थापत्य में ही वलभी शैली शामिल है. इसमें मंदिर में लकड़ी की छत होती है, जो कि नीचे की तरफ घुमाव लिए दिखती है.

Credit: PTI

Screenshot 2025 02 19 183858ITG 1739973832861

नागर शैली का एक प्रकार  लैतिना शैली भी है. इसमें एक ही घुमावदार टावर होता है, जिसमें चार कोने होते हैं.

PTI02 07 2025 000327AITG 1739973787555

वहीं इसमें फमसाना शैली भी एक अहम प्रकार है. इसके तहत  मंदिर में एक के ऊपर एक कई छतों वाले टावर होते हैं. ऊपर वाली छत सबसे चौड़ी होती है.

Credit: PTI