USB चार्जर, ट्यूबलेस टायर...एक किफायती बाइक में इतना कुछ!

2023 Hero HF Deluxe

24 June 2023

By: Aajtak.in

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर मॉडल Hero HF Deluxe को अपडेट करते हुए इसके लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है.

कंपनी ने इस बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ ही कुछ ख़ास फीचर्स को भी शामिल किया है, जोकि इसे बतौर कम्यूटर बाइक काफी बेहतर बनाते हैं. 

Hero HF Deluxe के बेस मॉडल किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये और सेल्फ-स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रुपये तय की गई है.

ये नई बाइक 4 नए रंगों में पेश की गई है, जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक कलर शामिल है.

साथ ही एक नया 'कैनवास ब्लैक' वेरिएंट भी पेश किया गया है.  Canvas Black एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया गया है.

फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क, फ्रंट वाइजर और यहां तक कि ग्रैब रेल, अलॉय व्हील, इंजन के साथ-साथ एग्जॉस्ट कवर सभी काले रंग में तैयार किए गए हैं.