Hero का धमाका! लॉन्च की फास्टेस्ट बाइक, 4.4 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Xtreme 160R 4V के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. 

नई बाइक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं.

Xtreme 160R को 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा कनेक्टेड 2.0 और प्रो वेरिएंट शामिल हैं. जिनकी कीमत क्रमश: 127,300 (स्टैंडर्ड), 132,800 (कनेक्टेड 2.0) और 136,500 (प्रो वेरिएंट) है.  

इस बाइक में कंपनी ने 163cc की क्षमता का 4 वाल्व एयर-ऑयल कूल्ड BS-VI इंजन दिया है जो कि 16.9 Ps की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक है, ये बाइक महज 4.41 सेकंड में 0 से 60Kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

इसमें एक डुअल-टोन पेंट स्कीम और एक नया डिज़ाइन किया गया फुल-एलईडी हेडलाइट भी मिलता है. नए स्विचगियर पहले से ज्यादा प्रीमियम है और अपडेटेड हीरो एक्सपल्स 200 4वी जैसे हैं.

इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल का वजन 144 किग्रा और प्रो मॉडल का वजन 145 किग्रा है. इसमें 12 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

Hero Xtreme 160R 4V में कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड LED डिस्प्ले मिलता है. बाइक सिंगल सीट, फोन माउंट, बार एंड मिरर और कई एक्सेसरीज के साथ भी उपलब्ध है.

स्टैंडर्ड वैरिएंट टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल सीट के साथ आता है, कनेक्टेड वैरिएंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और टॉप प्रो वैरिएंट यूएसडी फोर्क, स्प्लिट-सीट सेटअप और डुअल-टोन रंगों के साथ आता है. 

कंपनी का कहना है कि, इस बाइक की बुकिंग कल से यानी कि 15 जून से देश में भर शुरू होंगी और इसकी डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी.