Honda Shine 125
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में नई शाइन 125 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
सरकार ने भारत में दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-अनुरूप इंजन को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद शाइन को भी अपडेट करके उतारा गया है.
नई Honda Shine 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. बाइक में अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
कंपनी 2023 होंडा शाइन 125 पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्स्टेंडेड वारंटी) दे रही है.
मोटरसाइकिल पांच कलर में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं.
इसमें साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर दिया गया है, जो कि बिना तेज आवाज के बाइक के इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करता है.