BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
कंपनी ने नई Hyundai i20 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही नए फीचर्स को भी जोड़ा है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नई Hyundai i20 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है, इसके अलावा इसमें कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है जिससे ये कार और भी सेफ हो गई है.
इसमें बिल्कुल नया फ्रंट बंपर और अपडेटेट ग्रिल दिया गया है. हेडलाइट्स को भी अपडेट किया गया है और अब सिंगल-स्ट्राइक LED डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलाइट्स का एक सेट पेश किया गया है.
सामने वाले बम्पर को किनारों पर नए ऐरो (Arrow) शेप में डिजाइन दिया गया है, साथ ही इसके निचले हिस्से को भी बदल दिया गया है.
नई i20 अब 6 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी.
जिसमें अमेज़ॅन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फ़ायरी रेड, एटलस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और फ़ायरी रेड के साथ ब्लैक रूफ मिलता है.
कंपनी ने इस कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है. इसके अलावा कार कार साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है.
Hyundai i20 के केबिन में कंपनी ने नया डैशबोर्ड लेआउट दिया है. इसमें डुअल टोन स्कीम के साथ टॉप पोर्शन को ब्लैक फीनिश और बॉटम सेक्शन को ग्रे फीनिश मिलता है.
इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बोस ब्रांड के 7 सराउंड साउंड स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा सेमी-लैदर सीट, लैदर वाले डोर आर्मरेस्ट, लैदर रैप डी-कट स्टीयरिंग व्हील मिलता है.
इस कार में मल्टी लैंग्वेज UI सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि, ये कार 10 क्षेत्रीय और 2 अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसके अतिरिक्त, कार में सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट भी मिलता है. यह कार 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें आइडियल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है.
इसमें बर्गलर अलार्म, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) हाईलाइन, हेडलैंप एस्कॉर्ट फ़ंक्शन और ऑटोमेटिक हेडलैंप इत्यादि शामिल हैं.