लॉन्च की ADAS टेक्नोलॉजी वाली सबसे सस्ती SUV
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई ने भारतीय बाजार में लगातार अपने वाहनों को नए अत्याधुनिक तकनीक से लैस कर बाजार में उतार रही है. अब कंपनी ने अपनी Venue और Venue N-Line को लॉन्च किया है.
Hyundai Venue को कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम से लैस किया है, ये देश की सबसे किफायती एसयूवी है जो कि (ADAS) तकनीक के साथ आती है.
ADAS टेक्नोलॉजी तेजी से मशहूर हो रहा है, ड्राइविंग के समय ये चालक को सेफ ड्राइविंग के लिए असिस्ट करता है. इसमें कई फीचर्स शामिल होते हैं जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित होती है.
नई Venue की कीमत शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये वहीं Venue N-Line वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ख़ास बात ये है कि कंपनी ने ADAS टेक्नोलॉजी को हुंडई वेन्यू के सभी इंजन ऑप्शन में शामिल किया है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है.
Venue और Venue N-Line दोनों को 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. वहीं Venue में 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है.
नई Venue में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, कोलिजन अवाइडेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोविंग असिस्ट, लेन बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.