आ रही है Jawa की ये धांसू बाइक! 

पावर में 'Bullet' से भी दमदार

BY: Aaj Tak Auto

Jawa जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक Jawa 42 Bobber के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. 

कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च से पहले ऑफिशियल टीजर जारी किया है, जिसमें बाइके के रियर व्हील को दिखाया गया है.

हालांकि लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च कर सकती है. संभव है कि, इसे सिंगल सीट के साथ ही बाजार में उतारा जाए और साइड पैनल्स पर "Bobber 42" लिखा मिले.

इस बाइक में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ डुअल एग्जॉस्ट और सर्कूलर हेडलैंप दिया जाएगा. इसके अलावा बाइक में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. 

मौजूदा मॉडल में कंपनी 334 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल करती है, जो कि 30.22 BHP की पावर और 32.64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इंजन पावर आउटपुट के मामले में ये रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक और बुलेट के 350 सीसी इंजन से भी ज्यादा पावरफुल है. जो कि तकरीबन 20Bhp की पावर जेनरेट करता है. 

ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी नए मॉडल के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं करेगी. इसके अलावा बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा. 

जावा 42 बॉबर का मौजूदा मॉडल केवल एक वेरिएंट में लेकिन 3 रंगों (मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड डुअल टोन) में उपलब्ध है. 

मिस्टिक कॉपर वेरिएंट की कीमत 2,12,500 रुपये, मूनस्टोन व्हाइट वेरिएंट की कीमत 2,13,500 रुपये और जैस्पर रेड डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 2,15,187 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Jawa Bobber कंपनी के मशहूर मॉडल Perak पर ही बेस्ड है, हालांकि कंपनी ने इसे थोड़ा मॉर्डन और स्पोर्टी लुक दिया है. अब नए फीचर्स और अपडेट के बाद इस बाइक की कीमत में थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है.