जो CRETA में भी नहीं मिलते

BY: Aaj Tak Auto

Seltos के ये 5 ख़ास फीचर्स

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी Seltos से पर्दा उठा दिया है. बीते 14 जुलाई से इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और अब बस इसकी कीमतों का ऐलाना होना बाकी है. 

लेकिन Seltos के कीमतों की घोषणा होने से पहले ही इस एसयूवी ने जबरदस्त बुकिंग दर्ज की है. कंपनी का कहना है कि, बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही इसके 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग कर ली गई. 

फिलहाल सेग्मेंट में Hyundai Creta सबसे आगे है, लेकिन नई Seltos में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको क्रेटा में भी नहीं मिलते हैं. तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में- 

सेल्टोस में सेगमेंट फर्स्ट फीचर डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा रहा है. यह सुविधा आपको अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए एक ही समय में अलग-अलग टेंप्रेचर (तापमान) निर्धारित करने की सुविधा देती है. 

1. Dual-Zone Climate Control

Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 157bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गौरतलब हो कि, हुंडई ने क्रेटा में दिए जाने वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. 

2- Engine 

किआ ने नई सेल्टॉस के केबिन को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी प्रीमियम बनाता है. कनेक्टेड डिस्प्ले के साथ, ये डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अधिक जानकारी प्रदान करता है.

3- Digital instrument cluster

सेल्टोस फेसलिफ्ट में कंपनी 360-डिग्री कैमरा भी दे रही है, हालांकि ये प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में भी आता था. क्रेटा में यह नहीं है और ऐसी बड़ी एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा तंग इलाकों में पार्किंग करते वक्त काफी उपयोगी साबित होता है.

4-360-degree camera

लिस्ट में सबसे आखिरी फीचर के तौर पर शामिल ADAS किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को बेहतर बनाता है. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

5-ADAS