एडवांस फीचर्स... जबरदस्त लुक! अगले महीने आ रही है नई SELTOS
BY: Aaj Tak Auto
Kia India अगले महीने अपनी मशहूर एसयूवी Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है. सोर्सेज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसे जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा.
नई Kia Seltos ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है, अब इसे यहां के बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने साल 2019 में सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी.
अब इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल से काफी उम्मीदे हैं. बताया जा रहा है कि, नई Seltos कई बड़े बदलाव के साथ यहां के बाजार में पेश की जाएगी. तो आइये जानते हैं इस SUV में क्या कुछ नया होगा-
ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल में नया ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, लोअर बंपर में वर्टिकली आउट आइस-क्यूब इफेक्ट एलईडी एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स दिए गए हैं.
Kia की फेमस टाइगर नोज अब पहले से ज्यादा स्लीक और पहले से बेहतर दिखने वाली है. टॉप-स्पेक ट्रिम्स में नया 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.
इसके अलावा इसमें एलईडी कनेक्टिंग टेल लाइट्स भी दिए गए हैं, जो कि इसके एक्सटीरियर को थोड़ा प्रीमियम ट्च देती हैं.
एसयूवी के केबिन में पैनोरमिक डिस्प्ले मिलता है, जो दो हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ आता है. एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया गया है.
इसके अलावा इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिटेड फ्रंट सीट्स, Bose का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर टेलगेट्स, सनरूफ और डिजिटल की (Key) इत्यादि शामिल हैं.
2023 Kia Seltos में मौजूदा मॉडल के ही तरह नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन विकल्पों की पेशकश करने की संभावना है.
नई Kia Seltos में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है. जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्टशन, स्मार्ट एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.