टाटा मोटर्स ने आज आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को पहले से और भी ज्यादा एडवांस कर दिया है.
एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक ये SUV काफी बदल गई है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Tata Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके लिए 25,000 रुपये की रााशि बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है.
Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का क्रियोटेक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि नई हैरियर का मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
एडल्ट सेफ्टी में नई हैरियर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 34 में से 33.05 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर मिले हैं. कुल मिलाकर ये एसयूवी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.
नई हैरियर में कंपनी ने हैंड्सफ्री पावर टेलगेट को शामिल किया है. इसमें आपको पीछे के दरवाजों को बंद करने या खोलने के लिए किसी बटन को दबाने की जरूरत नहीं होगी.
टाटा हैरियर के इंटीरियर के एंबीएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें सनरूफ लाइनर पर मूड लाइटिंग दी गई है. इस सेगमेंट में दिया जाने वाला एक अनोखा फीचर है.
फेसलिफ्टेड हैरियर 12.3 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है, ये सिस्टम विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है. इसमें एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ 6 भाषाओं में 250 से अधिक वॉयस कमांड मिलता है.
कंपनी ने इस एसयूवी में फोर-स्पोक प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील दिया है जो कि इल्युमिनेटेड लोगो (Logo) के साथ आता है. ऐसा ही लोगो कंपनी ने अपनी नई नेक्सॉन में भी दिया है.
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट में एक छोटा नॉब गियर सेलेक्टर दिया गया है, जो बिल्कुल नया और शानदार दिखता है. इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं.
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में बिल्कुल नए 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि एसयूवी के साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के साथ ही सड़क पर बेहतर पकड़ बनाने में मदद करते हैं.