ज्यादा माइलेज... जबरदस्त सेफ्टी! एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Harrier

17 October  2023

टाटा मोटर्स ने आज आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को पहले से और भी ज्यादा एडवांस कर दिया है.

20230 Tata Harrier

एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक ये SUV काफी बदल गई है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Tata Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके लिए 25,000 रुपये की रााशि बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है. 

Booking

Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का क्रियोटेक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. 

Engine

कंपनी का दावा है कि नई हैरियर का मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

Mileage

एडल्ट सेफ्टी में नई हैरियर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 34 में से 33.05 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर मिले हैं. कुल मिलाकर ये एसयूवी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. 

Safety

नई हैरियर में कंपनी ने हैंड्सफ्री पावर टेलगेट को शामिल किया है. इसमें आपको पीछे के दरवाजों को बंद करने या खोलने के लिए किसी बटन को दबाने की जरूरत नहीं होगी. 

Tailgate

टाटा हैरियर के इंटीरियर के एंबीएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें सनरूफ लाइनर पर मूड लाइटिंग दी गई है. इस सेगमेंट में दिया जाने वाला एक अनोखा फीचर है.

Mood Lighting

फेसलिफ्टेड हैरियर 12.3 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन से लैस है, ये सिस्टम विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है. इसमें एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ 6 भाषाओं में 250 से अधिक वॉयस कमांड मिलता है.

Infotainment

कंपनी ने इस एसयूवी में फोर-स्पोक प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील दिया है जो कि इल्युमिनेटेड लोगो (Logo) के साथ आता है. ऐसा ही लोगो कंपनी ने अपनी नई नेक्सॉन में भी दिया है. 

Steering Wheel

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट में एक छोटा नॉब गियर सेलेक्टर दिया गया है, जो बिल्कुल नया और शानदार दिखता है. इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं.

Gear Selector

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में बिल्कुल नए 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि एसयूवी के साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के साथ ही सड़क पर बेहतर पकड़ बनाने में मदद करते हैं.

Alloy Wheels