टाटा मोटर्स ने बीते कल बाजार में अपनी नई Tata Safari फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 16.19 लाख से 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.
नई Tata Safari में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर बनाते हैं, लेकिन इस SUV में कुछ ख़ास फीचर्स को जगह दी गई है.
नई सफारी में कंपनी ने 2.0 लीटर डीजल क्रयोटेक टर्बोचार्ज डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV 14-16 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
सफारी के टॉप वेरिएंट्स में 7 एयरबैग दिया गया है वहीं बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 एयरबैग दिया जा रहा है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. तो आइये एक नजर डालते हैं ख़ास फीचर्स पर-
टाटा मोटर्स की iRA कार टेक्नोलॉजी से लैस इस SUV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. जिससे आप अपने फोन से लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक, रिमोट कमांड्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
सफारी के पिछले मॉडल में मोड सेलेक्टर के तौर पर नॉर्मल नॉब दिया गया था, लेकिन नए मॉडल में कंपनी ने TFT स्क्रीन के साथ नया नॉब दिया गया है. जिसमें डिस्प्ले पर अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स प्रदर्शित होते हैं.
नई टाटा सफारी में चार अलग-अलग तरके के वॉयस कमांड सपोर्ट मिलते हैं. इसमें Alexa के अलावा इन-बिल्ट, Siri और गूगल वॉयस कमांड की भी सुविधा दी गई है, ये एसयूवी 6 भाषाओं में 250 से ज्यादा वॉयस कमांड लेती है.
Tata Safari में कंपनी ने दूसरी पंक्ति यानी कि सेकंड-रो में भी वेंटिलेटेड सीट्स दिए हैं, जो कि भीषण गर्मी और उसम के मौसम में भी आपको कम्फर्टेबल राइड देने में मदद करते हैं.
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कोई नई बात नहीं है, लेकिन नई टाटा सफारी में कंपनी ने कम्पलीट व्यू मैप के साथ 10.25 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार मिलता है.
Tata Safari में कंपनी ने 12.30 इंच का नया ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि 360-डिग्री कैमरा, हरमन के 10 स्पीकर वाले म्यूजिक सिस्टम और मल्टीपल ऑडियो मोड से लैस है.
इस SUV को कंपनी ने पावर्ड टेलगेट से लैस किया है, जो कि 6 अलग-अलग लेवल के एड्जेस्टेबल ओपनिंग हाइट्स के साथ आता है. इससे टेलगेट यानी कि डिग्गी के दरवाजे को खोलने के लिए बटन आपको बस अपने पैर हिलाने हैं.
इस SUV को कंपनी ने पावर्ड टेलगेट से लैस किया है, जो कि 6 अलग-अलग लेवल के एड्जेस्टेबल ओपनिंग हाइट्स के साथ आता है. इससे टेलगेट यानी कि डिग्गी के दरवाजे को खोलने के लिए बटन आपको बस अपने पैर हिलाने हैं.