जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपने मशहूर तीन पहियों वाले स्कूटर Yamaha Tricity रेंज को अपडेट कर लॉन्च किया है.
इस रेंज में Tricity 125 और Tricity 155 शामिल हैं. दोनों स्कूटरों में इंजन क्षमता के अलावा थोड़े बहुत अंतर देखने को मिलते हैं.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस तीन पहियों वाले स्कूटर को पहली बार साल 2014 में पेश किया गया था, तब से ये ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
इसके फ्रंट में दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया है. दोनों स्कूटरों का डिज़ाइन काफी हद तक एक समान है.
इसमें सेंटर-सेट LED हेडलाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट और LCD सेंटर कंसोल दिया गया है.
इसमें सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल मिलता है जो कि पीछे बैठने वाले यात्री के लिए काफी मददगार साबित होती है.
नए अपडेट के बाद स्कूटर के डिजाइन को थोड़ा स्पोर्टी फील देने की कोशिश की गई है. कीमत, पावर और परफॉर्मेंस जानने के लिए नीचे क्लिक करें.