127Km की रेंज... 30 मिनट में चार्ज! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया Chetak 

05 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को एक बड़ा अपडेट दिया है, इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर को पहले से और भी ज्यादा एडवांस बनाया है.

बजाज ऑटो ने अपनी नई Chetak Premium और Urban वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है. दोनों ही स्कूटरों में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. 

बजाज चेतक अर्बन वेरिएंट की कीमत 1,15,001 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,35,463 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इन दोनों स्कूटरों को और भी ज्यादा फीचर पैक्ड बनाने के लिए TecPac (वैकल्पिक) पैकेज से लैस किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को और भी बेहतर फीचर्स का अनुभव मिलेगा.

फुली लोडेड चेतक प्रीमियम 2024 का डिज़ाइन सुंदर और बेहतर है. इसकी ऑल-मेटल बॉडी को तैयार करने के लिए प्रीमियम कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. ये IP67-रेटेड वॉटर प्रूफ है.

सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो Chetak Premium वेरिएंट में कंपनी ने नया 5 इंच का TFT स्क्रीन दिया है, जिसमें TBT नेविगेशन सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

प्रीमियम वेरिएंट में कंपनी ने 3.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है.

कंपनी इस स्कूटर के साथ 800W का ऑनबोर्ड चार्जर दे रही है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर की बैटरी को महज 30 मिनट में इतना चार्ज कर देता है कि आपको 15.6 किमी की रेंज मिलेगी.

चेतक प्रीमियम में सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, लेफ्ट और राइट कंट्रोल स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक और सीट खोलने वाला स्विच शामिल किया है.

TecPac को चुनने वाले चेतक प्रीमियम खरीदारों को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनस्क्रीन म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स मोड और डिस्प्ले की थीम को इंटीग्रेट करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इन सुविधाओं को TecPac पैकेज का चयन करके Urbane वेरिएंट में भी शामिल किया जा सकता है, दिलचस्प बात यह है कि इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटे से 73 किमी प्रति घंटे तक बढ़ जाती है.

प्रीमियम वेरिएंट कुल 3 कलर ऑप्शन इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट में उपलब्ध है, वहीं Urbane वेरिएंट ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक ब्लू सहित 4 कलर में आता है.