देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे मशहूर बाइक Pulsar रेंज को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.
बजाज ऑटो ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली नई Bajaj Pulsar का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में बाइक की हल्की सी झलक देखने को मिली है.
बताया जा रहा है कि, कंपनी Pulsar N150 और N160 को बड़ा अपडेट देगी, इन बाइक्स को कुछ नए बदलाव के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
Bajaj Pulsar कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रेंज है और कंपनी के पोर्टफोलियो में पल्सर रेंज में कई अलग-अलग इंजन क्षमता के मॉडल शामिल हैं. बाजार में इनका मुकाबला TVS Apache जैसी बाइक्स से है.
हालांकि नए बदलाव के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन टीजर वीडियो में इन बाइक्स के डिज़ाइन में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि, Pulsar N150 में कंपनी पिछले पहिए में भी डिस्क ब्रेक दे, मौजूदा मॉडल के फ्रंट में 260 मिमी का डिस्क और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक दिया जाता है.
मौजूदा मॉडल सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, लेकिन कंपनी नए मॉडल में डुअल-चैनल ABS दे सकती है.
इसके अलावा इस बाइक में कुछ ग्रॉफिक्स बदलाव के साथ नए फीचर्स को भी जोड़े जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है.