चौड़े टायर... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुई नई Pulsar N250, कीमत है इतनी

10 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आखिरकार आज घरेलू बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Pulsar N250 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने Pulsar N250 को नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है और इसकी शुरुआती कीमत 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जो कि पिछले मॉडल से महज 829 रुपये ज्यादा है.

बजाज ऑटो Pulsar N250 को तकरीबन ढाई साल पहले लॉन्च किया था, उसके बाद अब इसे अपडेट किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं.

सबसे बड़ा बदलाव इसमें 37 मिमी के अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन के तौर पर देखने को मिलता है. इसके अलावा ये बाइक अब व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होगी.

व्हाईट और रेड कलर वाली बाइक को गोल्डेन कलर के USD फॉर्क के साथ सिल्वर इंजन केसिंग दी गई है. वहीं ब्लैक मॉडल को पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया गया है.

Pulsar N250 में कंपनी ने नया LCD डिस्प्ले दिया है, जैसा कि आपको N150 में भी मिलता है. इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी शामिल किया गया है.

यूजर बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और राइडिंग के दौरान ही आपको कॉल, मैसेज और नेविगेशन के अलर्ट मिलेंगे. 

इसमें स्विचगियर में भी मामूली बदलाव किया गया है. इसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड के नाम से तीन अलग-अलग ABS मोड्स भी दिए गए हैं. 

Pulsar N250 में कंपनी ने पहले से 10 मिमी ज्यादा चौड़े टायर दिए हैं, इमके फ्रंट में (110/70-17) साइज के टायर और पीछे की तरफ (140/70-17) साइज के टायर दिए गए है.

नए फीचर्स और बदलाव के साथ ही बाइक का वजन भी तकरीबन 2 किग्रा तक बढ़ गया है. अब Pulsar N250 का कुल वजन 164 किग्रा हो गया है.

इंजन मैकेनिज़्म पहले जैसा ही है. इसमें 249 सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 24.5hp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.