9 April 2024
By: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो अपने पल्सर बाइक रेंज को नया अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने नए Pulsar N250 का नया टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जानकारी के अनुसार कंपनी नए पल्सर को कल यानी 10 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं.
बता दें कि, Pulsar N250 को पहली बार तकरीबन ढ़ाई साल पहले घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. एक बार फिर कंपनी इस बाइक को नए फीचर्स के पेश करने जा रही है.
अलग-अलग मौकों पर इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि, इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फॉर्क के बजाय अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क दिया गया है.
इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा सकती है. जिससे यूजर बाइक से स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं.
उम्मीद है कि, कंपनी नए Pulsar N250 में नए ग्रॉफिक्स के साथ नए डिजाइन के स्विचगियर और नए कलर स्कीम भी ऑफर कर सकती है.
इस बाइक में 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 24.1 bhp की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
स्टैंडर्ड स्लीपर और एसिस्ट क्लच के साथ आने वाली इस मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जा सकता है.