Force Gurkha: जबरदस्त पावर और धांसू फीचर्स! आ गया THAR 5-डोर का सबसे बड़ा दुश्मन

29 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में जब भी ऑफरोडिंग या लाइफस्टाइल एसयूवी की बात होती है तो दो नाम सबसे पहले लोगों के जेहन में आते हैं. एक है THAR और दूसरा है GURKHA.

THAR 5 Door का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे आगामी 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. 

लेकिन इससे पहले ही THAR के सबसे बड़े दुश्मन की बिल्कुल नए अवतार में वापसी हो चुकी है. जी हां, फोर्स मोटर्स ने अपनी नई GURKHA 5 Door से पर्दा उठा दिया है.

एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव के साथ नई Force GURKHA को तीन दरवाजों (3 Door) और पांच दरवाजों (5 Door) दोनों वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

जानकारी के अनुसार, कंपनी नई Force Gurkha को आधिकारिक तौर पर मई में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. उसके बाद ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. 

हालांकि लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग जरूर शुरू कर दी है. जिसे ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं.

नई Force Gurkha को कंपनी ने कई अलग-अलग रंगों में पेश किया है. जिसमें ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. 

5 Door वेरिएंट लुक और डिज़ाइन के मामले में 3 Door वेरिएंट जैसा ही है. हालांकि ये साइज में बड़ा है और इसके केबिन में ज्यादा स्पेस के साथ ही बेहतर सीटिंग कैपिसिटी मिलती है. 

Force Gurkha में सिंगल स्लैट ग्रिल, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, सर्कूलर LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फॉग लाइट, रूफ रैक, चंकी व्हील आर्क इत्यादि दिया गया है.

Gurkha 3-Door के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,080 मिमी है. वहीं इसके 2,400 मिमी का व्हीलबेस और 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है. 

Gurkha 5-Door की लंबाई 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी है. साइज में बड़ा होने के नाते इसमें 2,825 मिमी का व्हीलबेस और 6.3 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है.

इसमें 233 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. ये SUV 34 डिग्री ग्रैडेबिलिटी के साथ आती है. कंपनी ने इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिया है.

इसके अलावा इसकी वॉटर वेडिंग कैपिसिटी भी 700-mm है. जो कि इसे खराब और पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से बिना रूके आगे बढ़ने में मदद करता है. 

Gurkha के केबिन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गा है. जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस कार कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आता है. 

कंपनी ने इसमें मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया 2.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 138 bhp की दमदार पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड फोर-व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम दिया गया है.

अन्य फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, सभी दरवाजों में पावर विंडो दिया गया है.

सेफ्टी में भी Force Gurkha बेहतर हुआ है. इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

Gurkha 5 Door में कंपनी ने दूसरी पंक्ति यानी सेकंड रो में बेंच सीट दिया है और थर्ड-रो यानी कि तीसरी पंक्ति में कैप्टन सीट को शामिल किया है.