10 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए आज नई Xtreme 160R 2V के लेटेस्ट एडिशन को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं.
नई Xtreme 160R 2V की शुरुआती कीमत 1.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. दिलचस्प बात ये है कि ये पहले से 10,000 रुपये सस्ती हो गई है.
ये नया एडिशन स्टील्थ ब्लैक कलर में आता है. इसमें कंपनी ने नए टेल-लाइट, सिंगल पीस सीट जैसे जरूरी बदलाव किए हैं.
कंपनी का कहना है कि पिलन राइडर (पीछे बैठने वाले) सीट को थोड़ा नीचे किया गया है. जिससे पीछे बैठने वाले को भी आरामदायक राइड का अनुभव होगा.
इस बाइक में कंपनी ने 163.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 15hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक के पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. 145 किग्रा वजनी इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
Xtreme 4V की तुलना में ये बाइक तकरीबन 27,389 रुपये सस्ती है. जिसकी कीमत 1,38,500 रुपये से शुरू होती है.