देश की पहली गोरिल्ला विंडशील्ड वाली SUV हुई लॉन्च! सेफ्टी फीचर्स हैं कमाल

25 April 2024

By: Aaj Tak Auto

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी JEEP ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Jeep Wrangler के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस ऑफरोडिंग एसयूवी को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ ख़ास फीचर्स और चेंजेज किए हैं.

Jeep Wrangler के बेस वेरिएंट की कीमत 67.65 लाख रुपये और टॉप Rubicon मॉडल की कीमत 71.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. पुराने मॉडल की तुलना में ये 5 लाख रुपये महंगी है.

Jeep Wrangler के फेसलिफ्ट मॉडल में 18 इंच का अलॉय व्हील, ब्लैक फीनिश्ड फ्रंट ग्रिल और ख़ास सिग्नेचर स्टाइल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. 

नए सर्ज ग्रीन कलर के साथ इसे कुल 5 रंगों में पेश किया गया है. अन्य कलर ऑप्शन में ब्राइट व्हाईट, ब्लैक, ग्रेनाइट क्रिस्टल और फायरक्रैकर रेड शामिल हैं. 

इस एसयूवी में कंपनी ने ख़ास गोरिल्ला ग्लॉस विंडशील्ड दिया है. जो कि भारत में अब तक किसी भी दूसरी कार में नहीं मिलता है.

गोरिल्ला विंडशील्ड हल्का, टिकाऊ और डैमेज-रेजिस्टेंट ग्लास होता है. रेगुलर विंडशील्ड के मुकाबले यह ज्यादा मजबूत होता है. ये पत्थर की मार भी झेल सकता है.

टॉप वेरिएंट Jeep Wrangler Rubicon में कंपनी ने ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नए 17 इंच के व्हील दिए हैं. इसे भी  5 रंगों में ही पेश किया गया है. 

केबिन की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डायनमिक पावर सीट्स दिए गए हैं. जो कि ऑफरोडिंग के दौरान कम्फर्टेबल ड्राइव का अहसास कराते हैं.

इसके अलावा 12-वे पावर्ड ड्राइवर फ्रंट पैसेंजर सीट्स के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट सिस्टम मिलता है. 

सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ऑफरोडिंग को सेफ और बेहतर बनाने के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक रोलओवर मिटिगेशन (ERM) इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें पहले की ही तरह 2.0 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 270 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

Jeep Wrangler के दोनों वेरिएंट्स केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ ही आते हैं.