4 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
किआ मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Kia Carnival का नया फोर्थ-जेनरेशन मॉडल आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
नई किआ कार्निवल सिंगल फुली-लोडेड लिमोजिन ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, इसकी शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
भारतीय बाजार में इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जा रहा है. इसके जिस थर्ड जेनरेशन मॉडल को डिस्कंटीन्यू किया गया है उसके तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है.
इसमें किआ की ‘टाइगर नोज़’ ग्रिल देखने को मिलती है, जिसके दोनों ओर L-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप दिया गया है.
7 सीटों वाली इस कार के केबिन में 2+2+3 सीटिंग लेआउट देखने को मिलता है, जिसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं.
नई कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 193hp की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
किआ नई कार्निवल के साथ तीन साल का मुफ़्त मेनटेनेंस, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है. किआ का कहना है कि उसने पहले ही इस नई MPV के लिए 2,796 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है.
इसमें डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 12-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं.
इसके केबिन को लग्ज़री और आरामदायक बनाने के लिए इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और एक्सटेंडेबल लेग सपोर्ट के साथ पावर्ड सेकंड-रो कैप्टन सीट दी गई है.
इसमें 8 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 सूट शामिल हैं.
इसके ADAS फीचर्स में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है.