360-डिग्री कैमरा... ADAS सेफ्टी फीचर्स! शुरू हो नई SONET की बुकिंग

19 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

Kia India ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Sonet के नए अपडेटेड फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था. अब कंपनी इस SUV की ऑफिशियल बुकिंग का ऐलान किया है. 

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि, आज से नई Kia Sonet की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है., जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

कंपनी ने लंबे वेटिंग से बचने के लिए 'K-Code' प्रायोरिटी बुकिंग के माध्यम से भी इस एसयूवी को बुक करने की घोषणा की है. जिसे यूजर वेबसाइट और ‘MyKia’ ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं.

नई Kia Sonet में सबसे बड़ा बदलाव इसके बड़े LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के तौर पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट्स को भी नया डिज़ाइन दिया गया है

एसयूवी के पिछले हिस्से में बड़ा LED रियर लाइटबार दिया है, जो कि एसयूवी के दोनों C-शेप टेललाइट्स को एक दूसरे से कनेक्ट करता है. इसके अलावा रियर बंपर और रूफ माउंटेड स्पॉयलर को भी नया डिज़ाइन दिया गया है.

Kia Sonet फेसलिफ्ट 8 मोनोटोन, दो डुअल-टोन और एक मैट फिनिश पेंट शेड में उपलब्ध है, जिसमें सेल्टोस का प्यूटर ऑलिव कलर ऑप्शन में पेश की गई है.

इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी को नए डिज़ाइन के अपहोल्स्ट्री और सीट्स भी दिए हैं.

फीचर्स के तौर इस एसयूवी में लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है, जो कि आपको हुंडई वेन्यू में भी मिलता है.

इसमें कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. इसके अलावा हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.