ऑस्ट्रियन कंपनी KTM ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई पावरफुल बाइक को पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक का पावर आउटपुट हैरान कर देगा.
2024 में ड्यूक के 30 साल पूरे होने के साथ केटीएम ने अपनी नई बाइक Super Duke 1390R से पर्दा उठाया है, जो कि पिछले मॉडल 1290 सुपर ड्यूक से उपर पोजिशन करता है.
केटीएम ने Super Duke को एक पावरफुट स्ट्रीट बाइक बनाने के लिए हर एलिमेंट को बेहतर बनाया है. एडवांस फीचर्स से लैस इस बाइक के वजन को हल्का किया गया है, ताकि इसकी परफॉर्मेंस बेहतर की जा सके.
नए डिज़ाइन किए गए एयर इंटेक और एयरबॉक्स के अलावा इसमें बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि 17.5 लीटर का है, ये टैंक पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 लीटर ज्यादा बड़ा है.
केटीएम ने इस बाइक में बेहद ही ख़ास हेडलाइट दी है, जिसका डिजाइन एलियन से प्रेरित है. पिछले मॉडलों की तुलना में इसकी हेडलाइट का वजन तकरीबन 700 ग्राम कम है.
कंपनी का कहना है कि, यह न केवल राइडिंग रेंज को ऊपर ले जाता है, बल्कि एक महत्वपूर्ण एर्गोनोमिक फ़ंक्शन भी करता है. नए टैंक स्पॉइलर और अतिरिक्त विंगलेट्स के साथ डाउनफोर्स भी बढ़ा है.
KTM 1390 सुपर ड्यूक में कमिंग होम लाइट फंक्शन को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है, यानी कि जब आप बाइक को स्विच ऑफ कर देंगे तो उसके बाद भी थोड़ी देर तक के लिए इसकी हेडलाइट जलेगी.
इस बाइक में कंपनी ने 1,350 सीसी का इंजन दिया है जो कि 190 Hp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इतना पावर आउटपुट आपको इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली SUV गाड़ियों में मिलती है.
Super Duke में कंपनी ने सस्पेंशन कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर को शामिल किया है, जो कि मैग्नेटिक वॉल्व के माध्यम से रियल टाइम डंपिंग रेट्स को मॉनिटर करता है और सड़क की स्थिति के अनुसार ऑटोमेटिक सस्पेंशन एड्जेस्ट करता है.
1390R में ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को मिलते हैं, इसमें राइडिंग मोड, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फुल-कलर TFT, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इस बाइक में एडवांस एंटी-व्हीली जैसे फीचर को भी जोड़ने की सुविधा दी गई है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जा सकता है. ये उन चालकों पर लगाम लगाने के लिए बेहतर है जो व्हीली स्टंट करते हैं.
इसे ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 320 मिमी फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क से जोड़ा गया है, और पीछे की तरफ बाइक में 240 मिमी डिस्क मिलता है. नया ब्रेम्बो मल्टीपल क्लिक सिस्टम) मास्टर सिलेंडर एड्जेस्टिबिलिटी की सुविधा देता है.
नया केटीएम 1390 सुपर ड्यूक यूरो 5+ के अनुरूप है और कंपनी का दावा है कि 5.9 लीटर फ्यूल में ये बाइक 100 किमी तक का सफर करेगी. यानी कि ये तकरीबन 16 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
बाइक में 5-इंच, फुल-कलर बॉन्डेड ग्लास TFT डैशबोर्ड दिया गया है, इसमें डिवाइस चार्जिंग के लिए USB-C कनेक्शन पोर्ट भी दिया गया है. आप बहुत ही कम क्लिक में ही कई फीचर्स मेन्यू तक पहुंच सकते हैं.
KTM 1390 सुपर ड्यूक R में कंपनी ने 5 यूनिक राइडिंग मोड्स दिए हैं, जिसमें रेन, रोड, स्पोर्ट, परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड शामिल हैं. ये सभी मोड्स अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देते हैं.