मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift का नया नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है. हाल ही में इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.
इससे पहले सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो के दौरान Swift के नेक्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जो कि एक हाइब्रिड वर्जन था. हालांकि भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली कार इससे कुछ अलग होगी.
अब नई Maruti Swift को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने हैं, मसलन कार की साइज, फीचर्स, इंजन और माइलेज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके डिटेल्ट लीक होने का दावा किया जा रहा है.
साइज की बात करें, तो नई Swift लंबाई में पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 15 मिमी लंबी होगी, इसकी लंबाई 3860 मिमी है जो कि पिछले मॉडल में 3845 मिमी मिलता है.
इसके अलावा मौजूदा मॉडल के 1,735 मिमी और 1,530 मिमी की तुलना में यह 1,695 मिमी चौड़ा और 1,500 मिमी उंची है. हालांकि चौड़ाई और उंचाई पहले से थोड़ी कम हुई है. इसका असर केबिन स्पेस में भी दिखेगा.
नई Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Z-सीरीज इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि अब तक K-सीरीज इंजन के साथ आती है. नए इंजन के साथ ही इस कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी.
बताया जा रहा है कि, नया इंजन 100Hp की पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. संभव है कि कंपनी इसके हाइब्रिड वेरिएंट को भी इंडियन मार्केट में पेश करे.
नई स्विफ्ट अपने सेग्मेंट में बेहतर माइलेज प्रदान करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट 23.40 किमी/लीटर और हाइब्रिड वेरिएंट तकरीबन 24.50 किमी/लीटर का माइलेज देगा.
कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि दिखाया गया है.
चूकिं अब नई Swift की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और ये काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल लग रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इसे साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.