MG का कमाल! 6.99 लाख में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार, 230Km रेंज

2 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

मोरिस गैराजेज, यानी कि MG Motor इस समय अपना शताब्दी वर्ष सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में कंपनी अपने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमतों को अपडेट किया है.

MG Comet EV

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब MG Comet EV की कीमत 1 लाख रुपये घटा दी गई है, जिसके बाद इसकी कीमत महज 6.99 लाख रुपये हो गई है. 

बता दें कि, कंपनी ने इसे पिछले साल 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. इसके अलावा कंपनी अन्य मॉडलों के भी कीमतों को अपडेट किया है. 

इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, फ्लोटिंग ट्वीन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है.

इसमें 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 230 किमी का रेंज देती है.

3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.

इसमें डुअल एयरबैग, (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

कंपनी का दावा है कि, इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होंगे, ये कॉस्ट 1,000 किमी के रन को ध्यान में रखकर कैलकुलेट किया गया है.