1 लाख रुपये कम दाम में लॉन्च हुई धांसू SUV! 6 महीने में दूसरी बार घटी कीमत

5 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी MG Hector के दो नए वेरिएंट को शामिल किया है, कंपनी ने शाइन और स्मार्ट को रिप्लेस कर शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो को लॉन्च किया है. 

Hector Shine वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये और Select Pro वेरिएंट की कीमत 17.30 लाख रुपये तय की गई है. 

दिलचस्प ये है कि, नई MG Hector की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये की गई है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 95,000 रुपये सस्ती है. 

देखा जाए तो पिछले 6 महीने में ये दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में कटौती की है. 

Hector Shine Pro वेरिएंट में LED डे-टाइम रनिंग लैंप, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सिक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, 17 इंच के अलॉय दिए गए हैं.

Shine Pro में क्या है ख़ास

केबिन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 14 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट, दिया गया है. 

इसके अलावा 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल के साथ विशेष रूप से, शाइन प्रो पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें पिछले शाइन पेट्रोल की तुलना में 44,000 रुपये सस्ती हैं, जबकि शाइन प्रो डीजल 20,000 रुपये महंगा है.

नया सेलेक्ट प्रो ट्रिम शाइन प्रो ट्रिम के ऊपर है, और यह स्मार्ट ट्रिम की जगह लेता है. शाइन प्रो में जो फीचर्स मिलते हैं उससे उपर कुछ नए फीचर्स इस वेरिएंट में दिए गए हैं.

Select Pro में क्या है ख़ास

सेलेक्ट प्रो में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर एलईडी रीडिंग लाइट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और वूफर और एम्पलीफायर के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है. 

सेलेक्ट प्रो की कीमतें पेट्रोल वेरिएंट पिछले स्मार्ट पेट्रोल की तुलना में 25,000 रुपये और डीजल वेरिएंट 20,000 रुपये ज्यादा है.

दोनों वेरिएंट में 143hp का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. 

इसका डीजल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल वेरिएंट में आता है. एमजी हेक्टर टाटा हैरियर, जीप कम्पास और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसे मॉडलों को टक्कर देता है.