21 March 2024
By: Aaj Tak Auto
नब्बे के दशक में भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट में मशहूर रही Mitsubishi Pajero को कंपनी ने बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है.
Mitsubishi ने थाईलैंड के बाजार में नई Pajero Sport को पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,389,000 थाई बाट (तकरीबन 32 लाख रुपये) तय की गई है.
भले ही Mitsubishi ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया हो, लेकिन एसयूवी सेग्मेंट में Pajero की लोकप्रियता आज भी उतनी ही है.
नई Pajero Sport में एक्सटीरियर से इंटीरियर तक कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
इस SUV में नया bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिया है जो कि ऑटो-बीम लेवलिंग के साथ आता है. इसके अलावा LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया गया है.
नए 18 इंच के अलॉय व्हील से लैस इस एसयूवी के ग्राउंड क्लीयरेंस को 217 मिमी से बढ़ाकर 222 मिमी कर दिया है. जिससे यह एसयूवी हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्म करती है.
इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर ऑपरेटेड हैंड्स-फ्री टेलगेट फंक्शन इसे और ख़ास बनाते हैं. हालांकि ये फीचर इस समय बड़ी SUV गाड़ियों में खूब चलन में है.
Pajero Sport के केबिन में थर्ड जेनरेशन ट्राइटन ट्रक से लिया गया नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसमें बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.
इसमें 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर सीट्स, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंटी और रियर सीट मिलता है. कंपनी ने केबिन को प्रीमियम फीचर्स से लैस करने की पूरी कोशिश की है.
अन्य फीचर्स में ऑटो-डिमिंग IRVM, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स, 7 एयरबैग और ADAS की सेफ्टी मिलती है.
पीछे की सीट पर मनोरंजन के लिए 12.1 इंच रूफ माउंटेड (छत पर लगी हुई) ड्रॉप-डाउन स्क्रीन दी गई है. जो वायरलेस हेडफ़ोन सेट के साथ आता है.
इस इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि कंपनी ने पिछले 8-स्पीड ट्रांसमिशन को रिप्लेस कर दिया है.
Pajero Sport रियर व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ड्राइवट्रेन के साथ आती है.
रॉयटर्स के मुताबिक, मित्सुबिशी ने टीवीएस मोबिलिटी में 32 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में दोबारा कारोबार शुरू कर सकती है.
तकरीबन 26 साल पहले 1998 में मित्सुबिशी ने भारतीय कार कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के सहयोग के साथ पहली बार भारतीय बाजार में प्रवेश किया.
बता दें कि, Pajero Sport कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में बेची जाने वाली आखिरी कार थी. संभव है कि एक बार फिर से मित्सुबिशी अपने पजेरो के साथ इंडियन रोड पर फर्राटा भरे.