4.69 लाख कीमत... 14 सेफ्टी फीचर्स! Renault ने लॉन्च की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार

09 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल लाइन-अप को नया अपडेट देते हुए अपनी सबसे सस्ती कार Renualt KWID के नए अवतार को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस छोटी कार की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस कार में कुछ नए अपडेट्स दिए हैं. 

नए अपडेट्स के बावजूद कंपनी ने इस कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. अब ये कार 3 नए डुअल-टोन एक्सीटरियर पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध होगी.

अपडेट्स की बात करें तो इसके RXL(O) वेरिएंट में कंपनी ने नया 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि इसे इस फीचर से लैस सबसे किफायती कार बनाता है.

इसके अलावा ये वेरिएंट अब ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार की सेफ्टी को भी पहले से और भी बेहतर बनाया है.

नई हैचबैक कार में अब 14 ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि स्टैंडर्ड है. यानी कि ये सेफ्टी फीचर्स आपको सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे.

इस कार इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये कार पहले की ही तरह 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है, जो 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस ये हैचबैक कार कुल 4 वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है. इसके टॉप मॉडल क्लांबर ऑटोमेटिक की कीमत 6.12 लाख रुपये है. 

इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट RXL(O) AMT से शुरू होता है जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये है, जो इसे देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार बनाता है. 

इसकी तुलना में Maruti Alto K10 के ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI AT की कीमत 5.61 लाख रुपये से शुरू होती है.