बड़ी फैमिली के लिए ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है. इस मामले में MPV सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर है.
फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renualt ने इस साल की शुरुआत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर कार Triber के नए अवतार को पेश किया है.
Renualt Triber के इस नए वर्जन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर्स को शामिल किया है. जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार को महल 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.
अपडेट्स की बात करें तो इस कार में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि Kigger एसयूवी में भी देखने को मिला था.
इसके अलावा वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट, पावर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं.
कंपनी ने नई Renualt Triber को नए स्टील्थ ब्लैक कलर पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा है, जो कि कार को थोड़ा प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं.
इस कार के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की ही तरह 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस एमपीवी में कंपनी ने थर्ड-रो यानी कि तीसरे पंक्ति के लिए डिटैचेबल सीट्स दिए हैं.
हालांकि जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है, वहीं ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसके सेकेंड और थर्ड रो में भी AC वेंट्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.
कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है. बड़ी फैमिली के लिए ये एक बेहद ही किफायती 7-सीटर कार है.