Skoda Superb: किलर लुक और 9 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई ये सेडान, कीमत है इतनी

3 April 2024

By: Aaj Tak Auto

SKODA ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी लग्ज़री सेडान कार Skoda Superb को एक बार फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक, दमदार इंजन और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश की गई ये सेडान कार केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 54 लाख रुपये तय की गई है.

कंपनी ने इस एक वेरिएंट में ही सभी एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है. इस कार को केवल एक ही इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है.

नई Skoda Superb को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. 

Skoda Superb के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें क्रोम सराउंड के साथ स्कोडा का सिग्नेचर रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट बंपर पर लोअर एयर डैम और LED हेडलैंप दिया गया है.

इसके अलावा कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप, क्रिस्टल एलिमेंट के साथ LED टेललैंप और रियर फॉग लाइट्स दिए गए हैं. इसमें 18 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है.

इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन दिया गया है. 

इसके अलावा लेदर रैप्ड गियर नॉब और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. इसमें एक वर्चुअल कॉकपिट, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम और पीछे के विंडो और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन वाइज़र मिलते हैं.

सेफ्टी के तौर पर इस कार में एबीएस, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और 9 एयरबैग मिलते हैं.

चूकिं इस कार को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जा रहा है इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. फर्स्ट फेज में केवल 100 यूनिट्स की बुकिंग होगी.