ADAS सेफ्टी... 40Km का माइलेज! जबरदस्त अंदाज में पेश हुई नई SWIFT

25 October 2023

By: Aaj Tak Auto 

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते मारुति की कारों को लोग ज्यादा तरजीह देते हैं. 

हैचबैक से लेकर, सेडान और अब एसयूवी सेग्मेंट में भी मारुति सुजुकी झंडे गाड़ रही है. लंबे समय से हैचबैक सेग्मेंट मारुति स्विफ्ट बड़ा नाम रही है और ये कार भारतीयों को खूब पसंद भी है. 

देश के सबसे बड़े कार ब्रांड की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने इस बार जापान मोबिलिटी शो में अपनी मशहूर कार Suzuki Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश किया है. जिसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि, नई Maruti Suzuki Swift को अगले साल के फर्स्ट हाफ तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. 

एक्सटीरियर में L-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्मूथ एलईडी हेडलाइट्स, एक अपडेटेड क्लैमशेल बोनट, नए इन्सर्ट के साथ एक नया हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, नए फॉग लैंप के साथ एक मॉडिफाइड फ्रंट बम्पर देखने को मिलता है. 

इसके अलावा नए डिज़ाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील और फ्लिप्ड C-शेप के सिग्नेचर के साथ नए टेल लैंप इस कार के रियर सेक्शन को और भी बेहतर बनाते हैं. कार के एक्सटीरियर में काफी कुछ बदला नज़र आ रहा है. 

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पिछले हिस्से में नया डिज़ाइन के रिफ्लेक्टर के साथ नया रियर बम्पर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक रेगुलर एरियल एंटीना दिया गया है. 

कंपनी ने Suzuki Swift के इंटीरियर में भी बदलाव किया है, इसके केबिन में मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक अपडेटेड सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड मिलता है.

इसके अलावा 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, नए एयर कंडीशनिंग वेंट और टॉगल कंट्रोल, नया क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 

जापान मोबिलिटी शो में जो कार पेश की गई है वो स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट है, लेकिन भारतीय बाजार में इस कार को पारंपरिक 1.2- बैटरी के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. 

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कार 35 से 40 किमी/लीटर का माइलेज देगी. 

हालांकि भारतीय बाजार में जब इस कार को लॉन्च किया जाएगा उस वक्त कार का माइलेज क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. फिलहाल, यहां पर मौजूदा मॉडल का पेट्रोल वर्जन 22Km और सीएनजी मॉडल 30Km का माइलेज देता है. 

हालांकि इंडियन मार्केट में जो मॉडल पेश किया जाएगा, संभव है कि उनमें ये सेफ्टी फीचर्स न दिए जाएं. इसके लिए कार के इंडिया लॉन्च का इंतजार करना होगा.