8 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने आज अपने मशहूर स्कूटर TVS Ntorq को बिल्कुल नए रंग रूप में पेश किया है. कंपनी ने रेस एक्सपी सीरीज को भी अपडेट किया है.
TVS Ntorq के इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 86,871 रुपये तय की गई है जो टॉप मॉडल के लिए 97,501 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें नए कलर के अलावा कुछ कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलते हैं.
Ntorq 125 में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट Xonnect, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं Ntorq Race XP में डुअल राइडिंग मोड्स, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट Xonnect, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 20 से ज्यादा वॉयस कमांड असिस्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, लैप टाइमर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस स्कूटर में कंपनी ने 124.8 सीसी की क्षमता का थ्री-वॉल्व इंजन इस्तेमाल किया है. जो 9.5 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Race XP एडिशन में भी यही इंजन दिया गया है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस बेहतर है. इसका इंजन 10.2 PS की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.