Royal Enfield को टक्कर देने लॉन्च हुई एडवेंचर बाइक, दाम 6 हजार कम

1 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

जावा येज्डी ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपने मशहूर मॉडल Yezdi Adventure को नए अवतार में लॉन्च किया है. 

नई Yezdi Adventure में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा बेहतर बनाते हैं. 

इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.20 लाख रुपये तक जाती है. दिलचस्प ये है कि अलग-अलग कलर वेरिएंट के अनुसार ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 6,000 रुपये सस्ती है.

बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हालिया लॉन्च हिमालयन 450 से होगा. जिसकी शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपये है. 

डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. इसके फ्यूल टैंक पर नए कलर और ग्रॉफिक्स दिए गए हैं. टैंक रेल को छोटा किया गया है. 

इसमें कंपनी ने 334 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो 29bhp की पावर और 29.84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी इसे अल्फा टू (Alpha 2) इंजन कहती है. जिसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर ट्यून किया गया है.

Yezdi Adventure के एग्जॉस्ट (साइलेंसर) को भी बदला गया है. इसके अलावा सस्पेंशन, टायर इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं है. 

ये बाइक कुल 4 रंगों में उपलब्ध है जिसमें टॉर्नेडो ब्लैक, मैग्नाइट मैरून, वुल्फ ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं.