6 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
इटैलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Panigale V4 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
नई Ducati Panigale V4 रेंज के चेसिस, डिज़ाइन और तकनीकी में कई बड़े किए गए हैं जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं. ये एक फ्लैगशिप मॉडल है.
Ducati Panigale V4 की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये और V4 S वेरिएंट की कीमत 36.50 लाख रुपये तय की गई है. इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.
डुकाटी ने एक अलग डिज़ाइन के साथ बाइक में एक नई फेयरिंग दी है. कंपनी का दावा है कि इससे विंड प्रोटेक्शन में सुधार होता है.
विंगलेट्स को आगे की ओर ले जाया गया है, लेकिन वे पहले की तरह ही डाउनफोर्स प्रदान करते हैं. इस नए फेयरिंग डिज़ाइन के कारण फ्रंट हेडलाइट में भी बदलाव हुआ है.
नई Panigale V4 में कंपनी ने 1,103 सीसी की क्षमता का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब यह इंजन यूरो 5+ के मानकों के अनुरूप है.
आमतौर पर 200 एचपी का पावर आउटपुट भारतीय बाजार में बेची जाने वाली एसयूवी कारों में देखने को मिलता है.
ये इंजन 216 एचपी की पावर और 120.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को दोनों वेरिएंट में एक समान ट्यून किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है.
चेसिस के मामले में, फ्रंट फ्रेम में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन रियर एंड बिल्कुल नया है. लंबे अंतराल के बाद, डुकाटी ने एक ट्रेडिशनल स्विंगआर्म को शामिल किया है.
नई पैनिगेल वी4 में फुली एडजेस्टेबल शोवा सस्पेंशन दिया गया है. जबकि हायर वेरिएंट V4 S में ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया है. जिसे बाइक चलाते समय भी एडजेस्ट किया जा सकता है.
टायर भी नए हैं और पैनिगेल V4 अब पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा V4 कम्पाउंड पर दौड़ता है. इसमें दोनों सिरों पर 17 इंच के टायर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए ब्रेम्बो का बिल्कुल नया हाइप्योर कैलिपर मिलता है. जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह बार-बार इस्तेमाल करने के बावजूद हीट को कम करने में मदद करता है.
अब इसमें नया 6.9-इंच TFT डैशबोर्ड मिलता है. जिसमें अब रेस eCBS शामिल है. जो बाइक के परफॉर्मेंस को हर तरह की राइडिंग पोजिशन में बेहतर बनाए रखने में मदद करता है.
ये रेस eCBS सिस्टम बाइक के लीन एंगल, थ्रॉटल पोजिशन और रियर लोड पर नज़र रखता है और रियर ब्रेक लीवर के इस्तेमाल किए बिना रियर ब्रेक लगाता है.
इसमें कई और इलेक्ट्रॉनिक फीचर भी मिलते हैं. जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, सिक्स-एक्सिस IMU इनेबल्ड कॉर्नरिंग एड्स, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एबीएस.
स्टैंडर्ड Panigale V4 का वजन 191 किलोग्राम है, जबकि ‘S’ वैरिएंट का वजन 187 किलोग्राम है, चूकिं इसमें हल्के एल्युमीनियम व्हील, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है.
नई Panigale V4 की कीमत तकरीबन 2.27 लाख तक बढ़ गई है. पिछले मॉडल की कीमत 27.73 लाख रुपये से शुरू होती थी और अब ये 30 लाख रुपये में आती है.
वहीं Panigale V4 S मॉडल लगभग 3.02 लाख रुपये तक महंगा हो गया है. पहले ये 33.48 लाख में आता था अब इसकी कीमत 36.50 लाख रुपये हो गई है.